रिपोर्ट-महेंद्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ -निरंतर पिछले 13 दिनो से NSUI टीम के द्वारा छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका दिया जा रहा है। कोविड़ 19 के चलते ऑनलाइन परीक्षा हो रही है ,जिसमें छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानीयो को देखते हुए NSUI की टीम के द्वारा घर पहुंच उत्तर पुस्तिका दी जा रही है । NSUI टीम के द्वारा अभी तक 32 गांव वा डोंगरगढ़ में 785 बच्चो को अंसर शीट दिया गया है । यह कार्यक्रम पूरे छत्तीगढ़ में डोंगरगढ़ पहला कॉलेज है जिसमें एनएसयूआई की टीम के द्वारा घर पहुंच उत्तर पुस्तिका वितरण किया जा रहा है।
यह कार्य डकेश्वर वर्मा रमन साहू वा अमन उज्वने के अथक प्रयास से हुआ है । इस कार्य में हमारे ऊर्जावान विधायक भुनेश्वर बघेल नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ,महेश सेन,कमल शर्मा जयंत बघेल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। यह कार्य विक्की रामटेके,सुभाम,आकाश ,धन्नू वर्मा, नौशीन, पूजा ,शलिनी,रेणुका वा पूरी nsui टीम के प्रयास से हो रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.