नवागढ़ : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार से ढाई साल का हिसाब मांग रहा हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष प्रणय दीवान, जिला मंत्री युपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत ठाकुर एवं नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ढाई साल की वादाख़िलाफियों युवाओं से जुड़े विषयों जिसमें शराबबंदी, रोजगार और 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता जैसे विषय प्रमुखता से उठाते हुए नवागढ़ विधायक निवास के सामने प्रदर्शन किया। साथ में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलु राजपूत, महामंत्री मिन्टू बिसेन सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।
युवा कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रमुख मार्ग से विधायक निवास की ओर नारेबाजी करते हुए निकले लेकिन तैनात सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारियों को 100 मीटर पहले ही रोक दिया, जिसके पश्चात सभी वहीं बैठकर घण्टो तक नारेबाजी करते हुए सवाल दागते रहे। भाजयुमो कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी, रोजगार, विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं को लटकाने, शिक्षक भर्ती, नियमितीकरण आदि सहित पीएससी से सम्बंधित विषयों और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय व वादाखिलाफी पर सवाल करते हुए भूपेश सरकार पर तीक्ष्ण कटाक्ष किये।
चूंकि विधायक निवास में अनुपस्थित रहे इसलिए इन्हें अपनी बात रखने का मौका नही मिला, जिसके चलते युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने सुरक्षा बल के अनुमति अनुसार पांच की संख्या में जाकर विधायक निवास के सामने शराब के प्रतीकात्मक बॉटल को रखते हुए शराबबंदी को लेकर नारेबाजी किया।
मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार के असफलताओं, विफलताओं और वादाख़िलाफियों के कीर्तिमान के साथ ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन ढाई वर्षों में प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी करने और छत्तीसगढ़ के प्रतेयक वर्ग के साथ धोखा करने के अलावा कुछ नहीं किया है।
इस दौरान गिरेन्द्र महिलांग, रुम्पल टुटेजा, टीकम पूरी गोस्वामी, रमेश निषाद, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, अरुण देवांगन, दारा मिश्रा, सैबी खुराना, धनीराम निर्मलकर, दिनेश साहू, केदार साहू, फूलचंद साहू, दिनेश चौहान, अभिषेक राजपूत, योगेश सेन, अजय भोई, अवतार यादव, राजा खान, दुर्गेश शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.