रायपुर, दिनांक 23 जून 2021
संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने मानसून आते ही इस वर्षाऋतु में भी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के *174वें दिन* में स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर एवं अन्य स्थानों में एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले अनाथ, बेसहारों, लाचार व्यक्तियों तथा बुजुर्ग महिलाओं, मासूम बच्चों के पास पहुँच कर निःशुल्क वितरण किया साथ ही शासकीय अस्पतालों, डीकेएस अस्पताल में दूर दराज से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को गर्म भोजन मुहैया कराया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संस्था निरंतर रूप से यह कार्य करते आ रही है एवं इस वर्षाकालीन ऋतू में भी प्रत्येक दिन रेल्वे स्टेशन अथवा अन्य स्थानों में लाचार, जरूरतमंदों एवं मरीज के परिजनों को दोनों वक़्त का गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
आज इस सेवा कार्य में संस्थापक, श्री मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, फ़राज खान, अरहम खान एवं अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.