लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
डीआरजी व एसटीएफ के जवानों को मिला नक्सलियों का डम्प , आईईडी , पाईप बम एवं विस्फोटक बनाने के 18 नग लोहे के पाईप
डीआरजी व एसटीएफ के जवानों को नक्सलियों का डम्प , आईईडी , पाईप बम एवं विस्फोटक बनाने के 18 नग लोहे के पाईप बरामद हुए
जिला सुकमा में सुन्दरराज पी . , पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज , के.एल. ध्रुव , पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस को मिली सफलता । विगत् कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने की रणनीति में बदलाव करते हुए सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाईप बम का उपयोग किया जा रहा है । दिनांक 10 जून को नक्सलियों की उपस्थिति की स्थानीय सूचना पर थाना गोलापल्ली से डीआरजी कमांडर उनि . पवन पुनित तिकी , एसटीएफ पीसी राजेन्द्र कुजुर व सउनि . देवराज नाग के जिला बल , डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु ग्राम तारलागुड़ा , रायगुड़ा की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम रायगुड़ा के टेकरी के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्स से नक्सलियों द्वारा आईईडी , पाईप बम व विस्फोटक बनाने हेतु उपयोग किये जाने वाले 18 नग लोहे के पाईप को पुलिस पार्टी द्वारा बरामद किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.