लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
पत्नि कोरोना पीड़ित पुलिस करा रही उपचार पति सिलगेर कैम्प विरोध मे
सुकमा: सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं कन्हैया लाल ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् 10 जून को नवीन कैम्प मिनपा थाना चिंतागुफा से कोबरा, सीआरपीएफ, डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मिनपा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ही ग्राम मिनपा के पटेलपारा में एक महिला बीमार,गंभीर अवस्था में मिली। उक्त महिला में कोविड के लक्षण दिखाई देने पर पुलिस पार्टी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसका स्वास्थ्य केन्द्र चिंतागुफा में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया, जहां पर महिला की कोविड टेस्ट कराने से कोरोना पॉजिटिव पाया गया और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु जिला चिकित्सालय सुकमा को सूचित किया .
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का पति नवीन कैम्प मोकुर (सिलगेर) के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गया था.
जिला प्रशासन सुकमा द्वारा ऐसे सभी ग्रामीणों से अपील करती है, जो सिलगेर,मौकुर कैम्प में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हों व सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें, कोविड के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.