Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 12, 2021

पी आर ए ग्रुप के अग्रणी शिक्षण संस्थान साधु राम विद्या मंदिर के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल उर्फ टिंकू भैया, के मार्गदर्शन में ऑनलाइन 700 बच्चों को प्रतिदिन वर्चुअल योगाभ्यास कराया जायेगा। योग गुरु संजय गिरी के द्वारा वर्चुअल योगाभ्यास कराने का निर्णय लिया गया।


सूरजपुर - 12/06/2021, प्रतिष्ठित PRA समूह के अग्रणी शिक्षण संस्थान " sadhu ram vidya mandir SRVM surajpur के director आदरणीय राहुल अग्रवाल ( टिंकू सर) के मार्गदर्शन व SRVM principal श्री सुमित पांडेय जी की अध्यक्षता में आज 12 जून को 11am से 40 मिनट की online बैठक आयोजित कर विद्यालय के लगभग 700 बच्चों को प्रतिदिन  40 मिनट वर्चुअल योगाभ्यास योग सेवक संजय गिरि सर के द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया। 

इस दौरान बैठक में पूरे स्कूल प्रबंधन के साथ 40  teachers को योग सेवक संजय गिरि नें बच्चों को इस महामारी में योग से बचाव के उपाय व प्रबंधन को स्वस्थ्य रहने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। निर्णय लिया गया कि इस महामारी में योग की अनिवार्यता को देखते हुए अतिशीघ्र बच्चों को योग कराया जाय। 

इस संबंध में आज शनिवार दोपहर 2pm पर श्री गिरि पूरे बच्चों को वर्चुअल योग से परिचय कराते हुए उनके लाभ भी बताए। 30 मिनट के अपने प्रैक्टिकल सेशन में श्री गिरि ने आज क्लास 4 से 12 वी तक के बच्चों को ओम व गायत्री मंत्र के सही उच्चारण व लाभ बताए। 

बालसुलभ सरल आसनों से प्रारंभ करते हुए अर्ध पद्मासन, वज्रासन,अर्ध चंद्रासन,तिर्यक ताड़ासन,उष्ट्रासन,ध्रुवासन,कटि चक्रासन व मकरासन के अभ्यास कराए व उनसे होने वाले लाभों को बताया। इस दौरान एस आर वी एम स्कूल के प्राचार्य सुमित पांडेय ने इस महामारी काल मे योग सेवक श्री गिरि के कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों व शिक्षकों से योग को अपने जीवन मे उतारने की बात कही।



No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad