रतनपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सिद्ध पीठ भैरव बाबा मंदिर में भगवान शनि की विशेष पूजा की गई
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर ... रतनपुर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर में आज शनि जयंती के अवसर पर तीन त्रिशूल अर्पण कर भक्तों ने कोरोना महामारी विश्व से समाप्त हो जाए एवं फिर से खुशहाली बनी रहे यही कामना करते हुए वैदिक विद्वानों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शनि जी की विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया ।
शनि जी भगवान सूर्य एवं माता छाया का पुत्र है इस दिन साढ़ेसाती शनि एवं अढैया शनि महादशा एवं शनि की अंतर्दशा प्रत्यंतर दशा चलने वाली के लिए शनि जी का पूजा करना विशेष लाभकारी होता है साथ ही भगवान शनि जी न्याय का देवता माने जाते हैं इस दिन किया हुआ दान पुण्य पूजा से व्यक्ति को उनके पूजा का प्रभाव सालों तक बने रहते है, शनि जी को लोहे का त्रिशूल चढ़ाना विशेष शुभ माना जाता है ऐसा करने से शनि देव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता हैं इसके साथ ही शनि जी को तीली का तेल या सरसों का तेल लगाकर पूरे शरीर को मालिश करने से व्यक्ति का रोग को रोगों से छुटकारा मिलता है आज के दिन शनि जी के लिए नीले वस्त्र या काले वस्त्र का मन्दिर में दान करने गरीबों का भोजन कराने रोगियों को भोजन कराने से लाभ होता है, बुजुर्गों का आशीर्वाद ले इन से प्रसन्न होकर शनि जी आपके हर काम में आपके साथ देते हैं और न्याय कराते हैं शनि जयंती पर भगवान भैरवनाथ जी एवं हनुमान जी का दर्शन करना भी अत्यंत शुभ माना गया है पश्चिम मुखी शनि जी का दर्शन करना विशेष फलदाई है क्योंकि शनि जी पश्चिम दिशा का स्वामी होते हैं और मकर और कुंभ राशि राशि के स्वामी है ,आज शनि जयंती पर शनि मंदिरो में विशेष पूजन किया गया।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.