26जून को नशा मुक्ति दिवस मनाने का लिया फैसला
मुख़्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपेगी गायत्री परिवार
विश्रामपुरी -गायत्री परिवार बडेराजपुर इकाई का बडेराजपुर के बाबा कुटी में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हेतु विशेष चर्चा की गई बैठक में ब्लॉक समन्वयक मनीराम कुंजाम के द्वारा विस्तारपूर्वक शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशों के पालनार्थ जिला समन्वय समिति के द्वारा प्राप्त जानकारी को सविस्तार रखा गया जिस पर गहन चिंतन मनन के पश्चात वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ तत्पश्चात आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार के तहत प्रत्येक घरों में गंगाजल स्थापना की गई थी उन घरों को गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव द्वारा लिखित अखंड ज्योति युग निर्माण जैसे एक मासिक पत्रिका एवं प्रज्ञा अभियान पाक्षिक पत्रिका को उनके घरों में पहुंचाने की बात कही गई साथ ही 26 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की चर्चा की गई । बैठक में गायत्री परिवार के परिजनों की सक्रियता को बनाए रखने हेतु नवीन प्रज्ञा मंडल एवं हीरक मंडलों का गठन एवं विस्तार किया गया गोष्ठी में प्रमुख रूप से मनीराम कुंजाम ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक समन्वय समिति,लाला राम मरकाम महासचिव, राजेश साहू प्रमुख ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट बांसकोट , धनु राम पटेल पूर्व ब्लाक समन्यवक समिति अध्यक्ष, रमेश साहू,किशोर सेन अध्यक्ष प्रज्ञा मंडल बांसकोट,रामभुवन साहू, कमलेश साहू, बिंदेश राणा,विनोद नेताम, गिरवर साहू, धनी राम शोरी,बुधमन कुलदीप,देव सिंह मरकाम, राजू राम मरकाम,डी आर गावड़े, शंकर लाल यादव,तुलसी नेताम, घनश्याम नेताम, आलम सिंह निषाद सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहें ।
Virendra netam CNI NEWS BADERAJPUR
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.