देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 23 जून 2021-कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति, सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कोरोना संक्रमण से अनाथ व एकल माता-पिता के बच्चों को विभिन्न प्रचलित विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि जिले मे ऐसे 18 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरक पोषण आहार-रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता मे कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नही किया जायेगा।
बैठक में बाल संरक्षण ईकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, बाल संम्प्रेषण गृह सखी वन स्टॉप सेंटर के मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बालकों की तस्करी व संदिग्ध हालत में बच्चों के प्राप्त होने की आशंका पर बस ऑपरेटरों के सहयोग से तत्काल टोल फ्री नंबर-1098 पर सूचित करने, बाल संरक्षण विषय के प्रभावी प्रचार-प्रसार व जानकारी हेतु शिक्षा विभाग और जिला विधिक प्राधिकरण के सहयोग से व्यापक व प्रभावी प्रसार की कार्ययोजना पर चर्चा किया गया। कोविड-19 संक्रमण से बच्चों को बचाव हेतु जानकारी का प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा की गई। अनाथ परित्यक्त बच्चे या ऐसे बच्चे जिन्हे समाज के भय से रेल्वे ट्रेक, अस्पताल के नजदीक छेाड़ दिये जाते हैं। उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत शिशु स्वागत केन्द्र के तहत जिला चिकित्सालय केे समीप शिशु पालना केन्द्र (झूलाघर) बनाने के संबंध मे चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, बाल संम्प्रेषण गृह अधिकारियों को बच्चों एवं महिलाओं के मामलों को संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामलों का तत्परता से निराकरण करना तथा बच्चों एवं महिलाओं को राहत पहुंचाना ही हम सब का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि बाल विवाह रोकने, दत्तक हेतु संरक्षण, बाल श्रमिकों का रेस्क्यू एवं होम वेरिफिकेशन के काम किए जा रहे हैं। विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी बाल संरक्षण समिति द्वारा बाल संरक्षण सेंवाओं की अनुशंसा एवं निगरानी निरंतर की जा रही है। बैठक मे बताया गया कि जिले मे महिला एवं बाल विकास तथा चाइल्ड लाईन के सहयोग से इस वर्ष 01 अप्रैल से 23 जून तक कुल 07 बाल विवाह को रोकने मे सफलता प्राप्त हुई। जिले के समस्त स्कूल बसों बच्चों के स्कूल हेतु आवागमन मे प्रयुक्त वाहनों पर 1098 पेंट में अंकित किये जाने पर चर्चा हुई। बैठक मे एएसपी विमल कुमार बैस, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. के. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चन्द्राकर, बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव, समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती रश्मि ताम्रकार उपस्थित थे।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.