पंंकज शर्मा, दुर्ग : मोदी आर्मी संगठन ने भूपेश सरकार वादा निभाओ आंदोलन के छटवे दिन प्रदर्शन करते हुए सदस्यों ने अपना सर मुंडवा कर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं से किए घोषणा पत्र को फाड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रदेश सरकार वादा निभाओ के नारे भी लगाए,ज्ञात हो की मोदी आर्मी के सदस्य विगत एक सप्ताह से प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। जिसके तहत आज बैगापारा में शीतला मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया कल 17 जून को भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और सरकार आयोग। मंडल जैसे स्वयं की पार्टी को लाभ मिलने वाले पदों की गठन की तो बात कर रही है,किंतु राज्य के युवाओं से किए वादों के मामले में मौन धारण कर रखी है। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सड़कों पर आकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य कर रही है।
आज भूपेश सरकार उन वादों को और युवाओं को भूल चुकी जिनके बदौलत आज सत्ता का सुख भोग रही है। हमारी संगठन मोदी आर्मी द्वारा लगातार विभिन्न प्रदर्शन के माध्यम से कुंभकर्णीय नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मोदी आर्मी के युवाओं द्वारा सर मुंडवा गया और प्रदेश सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व किया गया घोषणा पत्र फाड़ा। बेरोजगार युवाओं में निराशा का भाव साफ नजर आ रहा है। यदी सरकार द्वारा युवाओं से किया वादा पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश के युवा आंदोलित होने से भी नहीं कतराएंगे। ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध और नशे का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है और इसका कारण बेरोजगारी ही है। जिसकी जिम्मेदार खुद भूपेश सरकार ही है।
दुर्भाग्यवश शराब के व्यवसाय लिप्त प्रदेश सरकार युवाओं को नशे का आदि तो बना रही है, किंतु उनके परिवारों के संदर्भ में सोच ही नहीं रही है। हाल ही में शराब के आदि होने वाले शराबियों के कई परिवार ने अपनी जान देकर प्रदेश सरकार की विफलता को उजागर किया है। इस दौरान बाल मुंडवाने वाले अनेन्द ताम्रकार, गोपाल चंद्राकर, राकेश साहू, प्रकाश बंजारे सहित मोदी आर्मी के वरुण जोशी, यश कसार, शुभम यादव, दुर्गेश रामटेके, उमेश शाश्वत, आकाश यादव, कपिल, सागर, धीरज, अनीश, संस्कार, प्रियंक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.