पंंकज शर्मा, रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त वैक्सीन और दीपावली तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा का भाजपा जवाहर नगर मंडल ने स्वागत किया है, और इसे उपयोगी और सराहनीय फैसला बताया है। भाजपा जवाहर नगर मंडल प्रचार प्रसार मंत्री श्री संतोष निहाल ने आज विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 'पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त में टीका राज्यों को दिया जा रहा है। इसी तरह 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीकाकरण के साथ गरीबों के हित में प्रधानमंत्री ने बड़ी घोषणा की।
नई व्यवस्था में राज्यों के हिस्से का 25 फीसीदी टीका भी केन्द्र सरकार खरीदकर गरीबों को मुफ्त में देगा। श्री निहाल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढ़ाकर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है। इसके लिए मा. प्रधानमंत्री को धन्यवाद' यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा। सभी को अब मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी जो स्वागत योग्य है।
भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है कि कोरोना काल में कैसे लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जाए और आज प्रधानमंत्री ने मुफ्त वैक्सीन के साथ गरीबों को मुफ्त राशन दीपावली तक देने का जो ऐलान किया है। उससे किसी भी गरीब को भूखा नही सोना पड़ेगा। जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा जवाहर नगर मंडल आभार व्यक्त करता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.