छुरिया-ताहिर खान:- कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश और प्रदेश में कई नियम लागू किया गया गया है,जिसे कड़ाई से पालन करने और करवाने के आदेश भी दिए गए है। लेकिन सवाल उठ रहे कि ये नियम क्या सिर्फ आम लोगों के लिए ही बनाए गए है। जहां एक तरफ भाजपा पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के खिलाफ सड़क में उतरकर प्रदर्शन कर रही है तो वही कांग्रेस भी बढ़ती महंगाई और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल को लेकर प्रदर्शन कर रही है। इन दोनों पार्टियों द्वारा कोरोना नियमों को भुलाकर सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही दोनों पार्टियां खुलेआम प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करती दिख रही है। ज्ञात हो कि हाल ही में प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन से उबरा है। इस कोरोनावायरस की दुसरी लहर से कितनों की जाने गई लोगों में हताहत का माहौल बना हुआ था जिसके रोकथाम हेतु प्रदेश भर में लाकडाउन लगाया गया ।
वहीं इस लाकडाउन के कारण व्यापार जगत में भी लोग परेशान होते दिखाई देते नजर आए जहां लोगों के आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी लोगों ने शासन-प्रशासन के दिये गये निर्देशों का पालन किया । वहीं मास्क व सोशल डिस्टेस्टींग का पालन न करने वालों पर शासन व्दारा दिये गये फरमान पर चलानी कार्यवाही भी की गई कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल को आमलोग मानते दिखे जिसके चलते ही हाल में कुछ दिनों से संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया गया है, जिसमें डॉक्टर, प्रशासन, पुलिस और नगर निगम अमला का अहम योगदान है। वहीं राज्य की दोनों पार्टियों द्वारा किये कराए पर पानी फेरा जा रहा है, अगर प्रशासन की बात करें तो उनके द्वारा बनाए गए नियमों को अगर आम आदमी तोड़ता है तो उसके उपर कार्रवाई कर दी जाती है लेकिन इन दोनों पार्टी पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, नियम क्या सिर्फ आमलोगों के लिए ही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, अगर ऐसे ही इन दोनों पार्टियों द्वारा नियमों को तोड़ा जाएगा तो कोरोना संक्रमण का फैलाव फिर तेज़ी से बढ़ सकता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.