बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे अरपा भैसाझार बैराज के दो गेट और खोलकर पानी की निकासी कराई
कोटा:- पहाड़ी क्षेत्र के ऊपर पानी गिरने से अरपा भैसाझार बैराज करोड़ों की लागत से बने सुंदरता और पर्यावरण की दृष्टि से अपना एक अहम् भूमिका बनी है। जिसमें 68% पानी का भराव हो गया है। पूर्व में एक गेट खोल कर पानी का निकासी कराई गई थी। मगर ऊपर क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने से बैराज में भराव बढ़ जाने से पानी की निकासी हेतु बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने बटन दबा कर दो गेट और खोलकर 50 क्यंमेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिस से सूखी पड़ी है। अरपा मैया की प्यास बुझ जाएगी।
भैसाझार बैराज में जलभराव को देखते हुए सिंचाई विभाग के द्वारा हुटर बजाकर ग्राम वासियों को चेतावनी दी गई जिससे कोई अनहोनी दुर्घटना ना हो सके। विधायक शैलेश पांडे ने मुख्य अभियंता को बताया कि बिलासपुर में शिव घाट और पचरी घाट पर 49.43 व47.97 के दो बैराज का निर्माण चल रहा है। अगर भैंसा अरपा बैराज से इसी तरह पानी छोड़ा गया। तो दोनों बैराज के काम में अड़चन आएगी अगर इस पानी का बहाव दूसरी तरफ डायवर्ट कर दिया जाए। तो उक्त दोनों बैराज में कार्य में बाधा नहीं आएगी मुख्य अभियंता इस बात के लिए सहमत रहे कि हमारे दिमाग में यह बात आज तक नहीं आई यह कार्य किया जा सकता है।पानी को डायवर्ट कर नहर के माध्यम से बैराज के लिए रोका जा सकता है। जिससे दोनों बैराज बनने मैं अड़चन भी नहीं आएगी यह दोनों बैराज बनने से गर्मियों में शहर का जलस्तर बढ़ेगा तथा सुखी बेजान अरपा नदी में 12 महीने पानी का भराव रहेगा। तत्पश्चात पूरे बैराज का निरीक्षण कर नवनिर्मित उद्यान में वृक्षारोपण किए तथा 1 वर्ष पूर्व अपने द्वारा लगाए गए पौधे का निरीक्षण किए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता कार्यपालन अभियंता अशोक तिवारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित विनय शुक्ला पार्षद रामा बघेल शैलेंद्र जयसवाल दीपांशु श्रीवास्तव जुगल किशोर बंटी गुप्ता आमीन मुदकल फ़राज़ खान प्रदीप गुप्ता आदि सिंचाई विभाग के मातहत अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.