Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, June 23, 2021

लम्बे समय से फरार लूट का मुख्य आरोपी जेल दाखिल

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चांपा -- रात में लूट के वायदात को अंजाम देने के बाद लम्बे समय तक फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जबकि प्रकरण के दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया गया था।  

  इस संबंध में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थी मनीष केशरवानी पिता अच्छे प्रसाद केशरवानी साकिन केरा जिला जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 10/9/20 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09/09/2020 को प्रार्थी अपने घर से खाना खाकर ग्राम देवरी तरफ गया था , जब घर वापस आ रहा था तो अमरैया पुराना इटा भट्ठा ग्राम देवरी के पास रात करीबन 09:30 बजे इसे वेद प्रकाश पिता विशेषर देवांगन , भागवत भैना पिता बल्लु भैना , दिनेश देवागन पिता माधव देवागन तीनो मिलकर प्रार्थी का रास्ता रोककर माँ – बहन की गाली देकर , डण्डा लात घूसा से मारपीट करने लगे। फिर प्रार्थी के गले से सोने की चैन एवं पर्स जिसमे नगदी रकम पांच हजार रूपये रखा था को लूट लिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ मे अपराध क्रमांक 248 / 2020 धारा -294 ,506 बी , 323 , 341 , 394 , 34 भादवि के तहत  आरोपी वेदप्रकाश देवागन , भागवत भैना , दिनेश देवागन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की गयी। प्रकरण के दो आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया गया था जबकि प्रकरण में मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था।


मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया  श्रीमती पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा के द्वारा प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जांजगीर श्रीमति दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक 23/06/2021 आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसर्मपण करने पर आरोपी वेद प्रकाश देवांगन का पुलिस रिमाण्ड लेकर  मेमोरेण्डम लिया गया। आरोपी के द्वारा सोने की चैन को डर से हसदेव नदी में फेकना बताया एव लूट कि रकम एक हजार रूपये को बरामद किया गया। आरोपी वेदप्रकाश देवागन पिता विशेषर उम्र 32 साल साकिन केरा को आज दिनांक 23.06.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेश पटेल , आरक्षक रूपसिह कंवर , दिलसाय सोनवानी , मनोज खटर्जी , रामदेव साहू , भागवत श्रीवास , मोहन साहू का योगदान सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad