देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा: सचिव, रोजगार सहायक को हटाने को लेकर के ग्रामीण हुए लामबंद। सचिव रोजगार सहायक के मनमानी के चलते ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जिसको लेकर के ग्राम वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पूरा मामला बेमेतरा जिले के ग्राम डगनिया (बा) का है। जहाँ सचिव अपनी मनमानी के चलते ग्राम पंचायत में आते ही नहीं है और दो-तीन महीने में आते हैं तो किसी भी शासकीय कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को नही बताते है।न ही किसी को जानकारी देते हैं।
ग्रामीणों के द्वारा सचिव से किसी भी जानकारी पूछने पर उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर के ग्रामीण काफी नाराज हैं सचिव और रोजगार सहायक को हटाने को लेकर के ग्रामीण जनपद पंचायत बेरला में ज्ञापन भी सौंपे। रोजगार सहायक ना किसी की जॉब कार्ड बनाते हैं ना मनरेगा के कार्य में आते हैं। मनरेगा का कार्य हो जाने के बाद कभी-कभी हो आते हैं। विगत 10 वर्षों से सचिव अपनी मनमानी के हिसाब से ही कार्य करते हैं ग्रामीणों को अपनी ही मूलभूत सुविधाओं के लिए बार-बार गुहार लगाना पड़ता है फिर भी उनकी गुहार सचिव नहीं सुनते। आखिर एक जवाबदार पद पर बैठे सचिव अपने कार्यों में लापरवाही क्यों कर रहे हैं क्या किसी राजनीतिक संरक्षण के चलते सचिव मनमानी कर रहे हैं। देखना यह होगा कि प्रशासन ऐसे निष्क्रिय कार्य करने वाले सचिव के ऊपर कब कार्यवाही कर उसे उसके कार्य से मुक्त करते हैं। आखिर अपनी ही हक के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा है प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे ग्रामीण देखना यह होगा उनकी समस्या का समाधान कब तक हो पाता है। प्रशासन कब तक कार्यवाही कर पाती है......?
121( ग्रामीणों के साथ)
CNI न्यूज़ बेमेतरा जिला ब्यूरो देव यादव




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.