जिला मुंगेली
मुंगेली सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.एस.मांझी ने आज यहां बताया की जिला चिकित्सालय मुंगेली में भी जटिल से जटिल बीमारियों का आॅपरेशन कर मरीज को ठीक किया जाता है। इसी तारतम्य में विगत दिनों जिले के विकास खण्ड मुंगेली के खर्रीपारा निवासी 67 वर्षीय उर्मिला कुम्भकार, पति स्व. दाऊलाल कुम्भकार की कुल्हे के प्रत्यारोपण का सफल आॅपरेशन कर उन्हे राहत पहुॅचायी गई। कुल्हे के प्रत्यारोपण के सफल आॅपरेशन में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.श्रेयांश पारख, डॉ.राजेश कुमार बेलदार, निश्चेतना विशेषज्ञ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 7898330621
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.