महेंद्र शर्म बंटी डोंगरगढ -भारतीय जनता पार्टी डोंगरगढ के कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवम पूर्व नगरपालिका एल्डरमेन परविंदर सिंह मोंटी,महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति बड़वाईक,पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय आदि वक्ताओं ने श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी जी महान शिक्षाविद राजनीतिक चिंतक,प्रखर राष्ट्रवाद के प्रेरणता रहे ।
तत्कालीन सरकार के कश्मीर के सम्बंध में लाये काले कानून एक देश दो विधान को चुनौती देते हुए बिना परमिट कश्मीर पहुंचकर उस काले कानून का विरोध किया जिसके फलस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया एवम जेल में 23जून 1953 संगीन परिस्थिती में उनकी मृत्यु हुई उनके इस बलिदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ताओ आज के दिन इन्हें श्रंद्धांजली देते है और इनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास भी करते है इस अवसर पर मीना यादव,प्रिंस कक्कड़,वीरेंद्र मारोती,तारा गोरले,लक्ष्मी मानिकपुरी,सेवती बाई मानिकपुरी,ठगिया उइके,गीता मानिकपुरी,गोलू चौधरी,अनिल यादव,गणेश वर्मा,सुनील सोनी आदि कार्यकर्ताओं भी उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.