बेमेतरा:- संसदीय सचिव ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भिजवाया है । संसदीय सचिव अपने तहत दौरा कार्यक्रम के अनुसार अपने निवास नवागढ़ से बेमेतरा की ओर जा रहे थे तभी बीच रास्ते धनगांव मोड़ के पास एक बाइक को दुर्घटनाग्रस्त देखा जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं जबकि एक की मौत हो चुका था , दुर्घटना देख संसदीय सचिव नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मानवता का परिचय दिया और अपने फॉलो को रोक घायलों को फालो वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया वही जिला अस्पताल में सिविल सर्जन से फोन पर बात कर बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर धनगांव मोड़ पर तत्काल दुर्घटना रोकने कारगर उपाय करने निर्देश दिया । एक मृत व्यक्ति को अस्पताल भेजने व्यस्था किया ।
बता दें कि इससे पहले भी अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान जब नवागढ़ से रनबोड जा रहे थे , तभी बीच रास्ते में एक महिला की दुर्घटना देख रुके थे और उनको भी अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भिजवा कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित किया था ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.