लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
ग्राम टोंगरास थाना गादीरास जिला - सुकमा की रहने वाली श्रीमती आमटे उम्र -32 वर्ष , जो टी.बी.की बीमारी से ग्रसित होने के कारण पिछले आठ दिनों से जिला अस्पताल सुकमा के ट में भर्ती है जिसे खून की कमी के कारण सीआरपीएफ 02 वीं बटालियन के जवान सुदर्शन ने 17 जुलाई को रक्तदान किया था परन्तु टी. बी. की गंभीर बीमारी के चलते उसे पुनः रक्त की आवश्यकता पड़ने के कारण 20 जुलाई को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसकी सूचना पुनः 02 वीं बटालियन , के.रि.पु.बल के कमाण्डेन्ट को दी स्थिति की गंभीरता को देखते हुये जवान रवि पाल ने स्वेच्छा से रक्तदान कर उक्त ग्रामीण महिला मदद कर मानवता का परिचय दिया ।ज्ञात हो कि इस तरह से पहले भी कई बार आकस्मिक स्थिति के दौरान 02 वाहिनी , के.रि. पु.बल के जवानों के द्वारा रक्तदान कर स्थानीय नागरिकों की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया जाता रहा है ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.