छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस एवम् राज्य सभा सांसद आदरणीय श्रीमती फूलों देवी नेताम जी के नेतृत्व में 09.07.2021 को राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई
शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू मनोज दुबे जी प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शेख अनवरी जी ,एवम् कवर्धा शहर महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रोशनी,रचना,प्रभा,नौशाद,
महासचिव फूलवती डहरिया,अर्चना शर्मा,सचिव त्रिवेणी मानिकपुरी, चंद्रिका,रजक जी बैठक में शामिल हुए!
*शहर महिला कांग्रेस जिला कबीरधाम में नए चार कार्यकर्ताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी*
आज राजीव भवन में बैठक में शामिल होकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रानू मनोज दुबे जी ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्रीमती फूलों देवी नेताम जी से आज बैठक के बाद मुलाकात कर अपने शहर महिला कांग्रेस में चार नए कार्यकर्ताओं की अनुशंसा करवा कर बड़ी जिम्मेदारी दी है,जिससे शहर कांग्रेस को और मजबूती प्रदान कर पार्टी की दिशा निर्देशों को एवम् कांग्रेस सरकार की सभी जन हितैषी योजनाओ को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी को नई दिशा प्रदान करेंगी,
नव नियुक्त पदाधिकारी शहर महिला कांग्रेस कबीरधाम
१--नौशाद खान उपाध्यक्ष
२ अर्चना शर्मा महासचिव
३ लक्ष्मीन श्रीवास। सचिव
४ श्रद्धा चौहान मीडिया प्रभारी
--------------------------------------
राजीव भवन बैठक के पश्चात केबिनेट मंत्री मो अकबर भैया जी से सभी पहुंचे हुए शहर महिला कांग्रेस कमेटी जिला कबीरधाम ने सौजन्य मुलाकात एवं गुलदस्ता भेंट की.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.