महासमुंद 05 जुलाई 2021/ नगर के श्रीराम जानकी मंदिर कमेटी महासमुंद के अध्यक्ष वीरेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा राममंदिर से गांधी चौक नेहरू चौक अम्बेडकर चौक, तुमगांव चौक, विठोबा टाकीज चौक, से होते हुए वापस शाम को राम मंदिर पहुँचेगी। अध्यक्ष चंद्राकर जी ने बताया कि भगवान जगतनाथ अभी बीमार है, जड़ी बूटी का काढ़ा पिलाया जा रहा हैं,ठीक होने के बाद रथयात्रा पूरे जोश उत्साह के साथ नगरवासियों के दर्शन हेतु स्नान करवाकर निकाली जाएगी।
जिसमें नगर वासी एवं श्रध्दालु भगवान कि रथयात्रा का दर्शन कर सकेंगे । चंद्राकर जी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से हम अभी तक नहीं ऊबर पाये हालांकि अभी कमी आई है लेकिन प्रशासन के निर्देश अनुसार हि जगन्नाथ भगवान कि शोभायात्रा निकाली जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.