* : 15 वर्ष बाद महिला पहुंची अपने गांव घर, ग्रामीण सहित परिवार हुआ खुश*
*सिवनी जिले के घंसौर थाना अंतर्गत ग्राम कटिया में पूरा गांव उस समय खुश नजर आया जब 15 वर्ष पहले मानसिक स्थिति खराब होने के चलते एक शादीशुदा महिला गुम हो गई थी ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर रिश्तेदार और परिवार हताश होकर बैठ गए थे पर आज जैसे ही महिला अपने गांव में पहुंची ग्रामीणों की आंखों में आंसू भर आए और महिला को देखकर सभी खुश हुए।मामला घंसौर तहसील के कटिया गांव का है जहां पर आज श्रद्धा रिहाबिलिटेशन फाउंडेशन एनजीओ ने एक 43 वर्षीय महिला को घंसौर थाना लेकर आई फाउंडेशन के कर्मचारी ने बताया कि उक्त महिला उन्हें मानसिक रूप से बीमारी की हालत में गुजरात में मिली थी जिसे इलाज के लिए मुंबई लाया गया इलाज के बाद जब महिला ने अपना पता बताया तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने फोटो के आधार पर यह निर्धारित किया कि महिला कटिया निवासी है, आज महिला को एनजीओ की कार्यकर्ता और थाना प्रभारी एसडीओ ने परिवार तक पहुंचाया अपने घर पहुंचते ही महिला खुशी के मारे कुछ बोल नहीं पाई पति देखते ही खुश हो गया और उसको हाथ पकड़ कर अपने घर में लेकर आया, पानी उतारकर, हल्दी का टीका लगाकर महिला का स्वागत किया गया, श्रद्धा रिहाबिलिटेशन फाउंडेशन के कार्यकर्ता ने 2 माह की दवाई देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्ष तक महिला का ध्यान एनजीओ रखेगा और संपूर्ण दवाई समय-समय पर पहुंचा दी जाएगी, बरहाल 15 साल बाद महिला को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा लोगों की आंखें खुशी के मारे नम नजर आ रही थी।*
*बाइट*
*1 : अनिल कुमार एसडीओपी*
*2 : धनसिंह कुड़ापे पति*
*3 : परसराम राठौर ग्रामीण*
*4 : लक्ष्मी प्रिया बिश्नोई फाउंडेशन कर्मचारी*
*5 : अनुराधा महिला*
सी एन आईं न्यूज़ सिवनी से मध्य प्रदेश
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
6265722360
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.