15 वी सायकल यात्रा को देवास में रवि चाणक्य एवं सूरज ब्रम्हे ने दिखाया झंडी
( देश की जनता को कोरोना काल मे सुरक्षित रखने की मन्नत को लेकर वैष्णों देवी के दरबार पहुंचेगी यात्रा ) देवास के माँ वैष्णों देवी धाम से विगत 15 वर्षों से दीपक पाटनकर के नेतृत्व में प्रतिवर्ष साइकल यात्रा देवास से वैष्णों देवी माँ के दर्शन कर देश की जनता की सुरक्षा एवं देश की रक्षा की कामना को लेकर सायकिल से 2100 किलोमीटर घूमकर 11 राज्यों से होकर माँ के दर्शन करने जाते हैं। जिन्हें मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य जी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाता है।
इसी के तहत आज दिनाँक 24 को रवि चाणक्य एवं राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे के द्वारा झंडी दिखाकर वैष्णो देवी के लिए रवाना किया। इसमें लोकेश विजयवर्गीय , रमेश कौशल, बालकृष्ण वर्मा, सूरज सोनी, एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.