बालोद
सी एन आई न्यूज़
बालोद:-सच्चे संत के सानिध्य में जगह जगह दहेज रहित, बिना ताम झाम के मात्र 17 मिनट में विवाह संपन्न हो रहे हैं इसी क्रम में आज डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसुली में भगत नितेश दास और भगतमती दीपिका दासी का विवाह संपन्न हुआ। इससे प्रेरित होकर 5 लोगों ने जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी से नाम दीक्षा लिए हैं। जिस तरह से सनातन धर्म में सद्गुरु का परिचय दिया है, वह वास्तव में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज में दिखाई देता है. आज कई करोड़ शिष्य उनसे नाम उपदेश लेकर उनके बताए हुए भक्ति मार्गो को अपना रहे हैं. आज हमारा देश विश्व गुरु बनने के कगार पर जा रहा है. जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी गुनी होने के साथ-साथ तत्वदर्शी है और कहा जाता है कि भवसागर से पार होना है, तो किसी तत्वदर्शी संत से ही नाम दीक्षा लेनी होगी जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज बन्दी छोड़ की असीम कृपा और दया से जिला के सभी सेवादारों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए है।छत्तीसगढ़ के बालोद जिला संस्कारधानी है जहां समय-समय पर धर्म के प्रति आस्था देखने को मिलता है भक्ति के प्रति कुछ भी करने की व्यक्ति की कोई सीमा नही होती,,,जिद जुनुन, जज्बा, साहस व आत्मविश्वास व्यक्ति को कहां से कहां पहुंचा देती है जब व्यक्ति के मन में भक्ति की आस्था व अटूट विश्वास हो तो कुछ कर गुजरने से कोई नहीं रोक सकता है जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के शिष्यो ने दहेज मुक्त विवाह कर साबित कर दिया कि संत रामपाल महाराज जी के ज्ञान अद्भूत है ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.