दमोह : जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आयोजित कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन श्री दिगम्बर जैन सिंघई मंदिर धर्मशाला पुराना बाजार नंबर 1 में किया गया। शिविर में लगभग 865 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। जिला स्वास्थ्य विभाग के शिविर प्रभारी डॉ रामेश्वर पटेल के कुशल निर्देशन में उनकी सहयोगी टीम राम अवतार पटैल, सुषमा सोनी, शुभम राठौर, धर्मेन्द्र रैकवार, वंदना अहिरवाल, अनमोल सोनी, अंकिता साहू के साथ अन्य सहयोगियो ने कुशलता पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के वीर वंधुओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया उपस्थित सदस्यो द्वारा सामुहिक महावीर प्रार्थना की गई। तदुउपरांत समाज के वरिष्ठजनो समाज सेवियों के साथ स्वागत सम्मान किया। जैन मिलन नगर शाखा अध्यक्ष वीर सवन जैन सिल्वर ने जानकारी दी कि इस विश्व व्यापी महामारी से बचाव के क्षेत्र में शाखा द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। हम आशा करते हैं कि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ लेंगें। शाखा के मंत्री वीर चौधरी राजकुमार जैन तारण ने शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन कर कुशल नेतृत्व का परिचय दिया।
उन्होने बताया कि जैन मिलन शाखा समय समय पर समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करती रहती हैं। शाखा के सदस्य वीर जिनेन्द्र जैन उस्ताद ने शिविर आयोजन की जनता तक कोविड वैक्शीन की उपलब्धता आसानी से हो सके इस हेतु पुराना थाना क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, पार्षद विवेक अग्रवाल, असाटी समाज के अध्यक्ष आलोक असाटी, नीलेश चौधरी, आशीष उस्ताद, राजेश लेखनी, देखनी राज नायक नीशू सहेले, विक्की बाबा, अन्नू जैन, पारस जैन, सूजल जैन आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
शिविर के बृहद आयोजन में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमकुमार सराफ, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री आर.के. जैन साहब, क्षेत्रीय पदाधिकारियों में डॉ एलसी जैन, अखिलेश जैन के साथ नगर प्रमुख शाखा के वीर बंधु सुधीर जैन, दिनेश छाया, मुकेश जैन, विकास जैन, संजीव शाकाहारी, शैलेन्द्र बजाज, राकेश जैन हरदुआ, संजय सराफ, विकल्प जैन एड. अशोक हास्पिटल, मुकेश जैन ग्रेन आदि ने सेवा कार्य का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वीर जिनेन्द्र जैन उस्ताद ने किया एवं सभी उपस्थितजनो का आभार वीर राजेश जैन ओशो द्वारा किया गया।
*सी.एन.आई न्यूज मप्र जिला दमोह आशुतोष गौतम कि रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.