आबिद खान के नेतृत्व में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सरपंच संघ की बैठक सम्पन्न हुआ! जिसमें वर्तमान समय में सरपंचो को हो रही समस्या पर विचार विमर्श किया गया इसके तहत विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करके अपने मांगो को शासन प्रशासन स्तर पर ग्यापन सौंपने का निर्णय लिया गया है जो है पुराना sor दर में बदलाव हो, सरपंचो का मानदेय में बढ़ोतरी की जाय, मनरेगा में मटेरियल कार्य का भुगतान कार्य होने के 1 माह के भीतर हो, ग्राम पंचायत को दी जाने वाली 15 वे वित की राशि को जिला व जनपद पंचायत में ना काटी जाय, ग्राम पंचायत के सभी कार्यों को अभिसरन मुक्त रखा जाए इसके अलावा सरपंचो की अन्य समस्या को अधिकारी को अवगत कराया गया!
नरसिंग वर्मा - सचिव सरपंच संघ ड़ोंगरगढ़
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.