आज राजहरा माइंस के सेन्ट्रल गैरेज का वाहन टेस्टिंग के दौरान डौण्डी मार्ग पर स्थित एयरो ड्रम में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जन मुक्ति मोर्चा के 2 कर्मठ कार्यकर्ता मे से 1 की घटना स्थल पर मृत्यु और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया
दल्लीराजहरा - दिनाँक 24 जुलाई 2021 आज राजहरा माइंस के सेन्ट्रल गैरेज का वाहन टेस्टिंग के दौरान डौण्डी मार्ग पर स्थित एयरो ड्रम में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में दो ठेका श्रमिक, एक बीएसपी कर्मी व एक सीआईएसएफ का जवान सहित कुल चार लोग सवार थे। जिसमे से वाहन में सवार ठेका श्रमिक बहल राम का दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया, ठेका श्रमिक कलिराम गंभीर रुप से घायल है जिसे तत्काल भिलाई सेक्टर ९ अस्पताल रिफर किया गया है। बाकी दो घायलो का इलाज राजहरा माइंस अस्पताल में चल रहा है।
मृतक ठेका श्रमिक बहल राम व कलिराम 🇧🇾जन मुक्ति मोर्चा🇧🇾 के कर्मठ कार्यकता है व आदिवास समाज से है, दोनो ठेका श्रमिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है व अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य है।
दुर्घटना का समाचार प्राप्त होते ही 🇧🇾जन मुक्ति मोर्चा🇧🇾 के पदाधिकारी व मजदूर राजहरा माइंस अस्पताल में मौजुद है व माइंस प्रबंध को सूचित कर दिये है की जबतक मृत श्रमिक बहल के परिवार के एक सदस्य को बीएसपी में स्थाई नौकरी दिये जाने का लिखित पत्र नही दिया जाता तबतक मृत मजदूर साथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा जायेगा। चुकि ऐसा नियम है व पूर्व में भी दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले श्रमिको के परिवार को प्रबंधन द्वारा स्थाई नौकरी देने का तत्काल लिखित पत्र दिया गया है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.