कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन का कराया जाना बहुत ही जरूरी है 25 जुलाई को दल्लीराजहरा के 5 केंद्रो मे कुल 605 लोगो का टिकाकरण किया गया
जानिए कहा कहा हुआ टिकाकरण...
दल्लीराजहरा - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सिनेशन का कराया जाना बहुत जरूरी है तीसरा लहर आने से पहले लोग कोरोना वैक्सिन लगवाने के लिए लोग अलग अलग टिकाकरण केंद्रो मे भारी जनसंख्या मे जाकर वैक्सिन लगवाने और खतम होने की स्थिति मे वैक्सिन का दूसरा डोज कब आएगा इसका जानकारी ले रहे है ताकि समय पर सभी लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगवा सके
दिनांक 25 जुलाई दिन रविवार को दल्ली राजहरा के 5 केंद्रो मे कुल 605 वैक्सिन लगाया गया इसी क्रम मे नगर के वार्ड क्रमांक 17 कच्चे दफ़ाई शासकीय प्राथमिक शाला मे सफलता पूर्वक कोरोना टिकाकरण किया गया दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 17 कच्चे दफ़ाई शासकीय प्राथमिक शाला टिकाकरण केन्द्र मे अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक करते हुए वेरीफायर नितिन ठाकुर, नर्स दीप्ति मेश्राम,
बीएसपी हॉस्पिटल मे सेक्टर पर्यवेक्षक के.आर. ठाकुर के निगरानी मे ए.एन.एम. हेमिन साहू,
R. H. O. राकेश देशमुख, स्टाफ नर्स व डोंडी से मितानिन पुसई साहू, भावना नायक, रंजना निर्मलकर,वेरीफायर पवन कुमार डड़सेना ,
वार्ड क्रमांक 18 भवानी स्कूल मे वेरीफायर पीयूष, और वार्ड क्रमांक -21 गुरुद्वारा स्कूल मे वेरीफायर आशीष उपस्थित थे
वार्ड क्रमांक 17 शासकीय प्राथमिक शाला केंद्र मे :- 103 डोज , सिटीजन क्लब मे :- 110 डोज , वार्ड क्रमांक -21 गुरुद्वारा स्कूल मे :- 109 डोज, और बीएसपी हॉस्पिटल मे - 160 वार्ड क्रमांक 18 मे - 123 लोगो का कोरोना टिकाकरण किया गया
ज्ञात हो की कोरोना वायरस के तीसरा
लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोग कोरोना टिका लगवाने के लिए भारी मात्रा मे अलग अलग वार्ड से आकर टिका करण केंद्रो मे जाकर टिका लगवाने हेतु नाम दर्ज करवा रहे है और डोज खत्म होने की स्थिति मे कई लोग निराश होकर वापस लौट रहे है अतः केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा इस स्थिति को ध्यान मे रखते हुए केंद्रो मे आने वाला वैक्सिन की मात्रा को दोगुना बड़वाकर भेजना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सिनेशन का लाभ ले सके और जिला और ब्लॉक स्तर पर टिकाकरण की समस्या दूर हो सके
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.