लोकेशन-सुकमा जिला
रिपोर्टर =संजय सिंह भदौरिया
*शहीद सप्ताह के दिन 2 बटालियन सीआर पी एफ के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक थाना केरलापाल के परिया गांव में*
जिला सुकमा के ग्राम परिया में एक सप्ताह पूर्व बनाये गये नक्सल स्मारक को जवानो ने ध्वस्त कर दिया नक्सली यहाँ शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे थे शहीद सप्ताह को देखते हुए टशी ज्ञालिक कमाण्डेंट 2 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपनी बटालियन की टीमों को जंगलों में भेजकर नक्सलियों के शहीद सप्ताह मानने पर पानी फेर दिया ज्ञात हो नक्सली प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते है
जिसमें वह अपने संगठन के बारे में लोगो की मीटिंग बुलाकर मिथ्या प्रचार प्रसार करते है कि वह ग्रामीणों के हित एवं अधिकार के लिए हमेशा तत्पर है जबकि वास्तविकता में क्षेत्र के विकाश के सबसे बड़े बाधक स्वयं नक्सली है जैसे स्कूल , सड़क तथा अस्पतालों का निर्माण न होने देने उनका मुख्य उद्देश्य है इसके साथ ग्रामीणों से धन उगाही का भी काम स्वयं नक्सलियों द्वारा ही किया जाता है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.