लुकेश साहू की रिपोर्ट...
दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रं 53 पोटिया कला माता तालाब मिनाक्षी नगर रोड़ में कई दीनो से वहां पर मवेशियो का डेरा लगा हुआ है
जबकि शाम होते ही यहां पर बच्चे ,महिलाऐ एवं बुजुर्गो का टहलने का एक मात्र स्थान है
लेकिन पार्षद एवं निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण बैठने की जगह पर गोबर फैला हुआ है
गोबर की सफाई के लिये लोगो द्बारा वार्ड सुपरवाईजर को कई बार बोले लेकिन सुपरवाईजर देख के भी अनसुना कर देते है
जबकि पार्षद (नेता प्रतिपक्ष) ,एवं मंत्री निवास स्थल माता तालाब से आधा किलो मीटर की दुरी पर है
उसके बाद भी इस वार्ड की सफाई व्यस्था बहुत ही खराब है वार्ड के चारो ओर गंदगी से भरा हुआ है
जैसे-हांट बाजार ,पोटिया चौक,स्कूल चौक पोटिया, महराजा चौक,
पी डब्लू डी के द्बारा कुछ ही दीन पहले माता तालाब के पास सीर्मेंटीकरण रोड का निर्मीण किया था
निर्माण कार्य पुरा होने के बाद बचा हुआ मल्बा (मटेरियल)को वही तालाब के पास छोड़कर चला गया है
जिससे कभी भी अंधेरे मे राह चलने वालो को दुर्घटना का शिकार हो सकता है
और खास बात यह है कि पी डब्लू ड़ी के द्बारा तालाब के किनारे खोदाई करने के बाद मिट्टी को बाहर ले जाने के बजाय तालाब मे ही छोड़ दिया है
जिससे तालाब का पानी मटमैला (गंदगी ) हो रहा है वही स्कूल चौक तालाब से लेकर मिनाक्षी नगर बोरसी चौक तक रोड़ पर रात भर मवेशियो का डेरा रहता है
सरकार द्बारा रेका छेका अभियान फैल होते दीख रहा है
मिनाक्षी नगर चौक से लेकर अनिल इलेक्टानिक एवं कलक्तता स्वीटस होटल वाले के घर तक नाली निर्मीण कार्य अधुरा
इन लोगो ने कई बार वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के चक्कर लगाकर थक गये तो भी आज तक कुछ नही हो पाया है

























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.