*सरपंच व सचिव को बर्खास्त करने की मांग*
*अवैध रूप से सरपंच व सचिव के द्वारा बनाये गये व्यवसायिक परिसर को अधिग्रहण एवं अपने अधिकारों के गलत उपयोग करने वाले सरपंच व सचिव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों की प्रदर्शन*
राजनांदगांव।जिले के छुईखदान ब्लाक के ग्राम पंचायत बुन्देली के सरपंच व सचिव के द्वारा अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हुये समायोजन करने के नाम पर ग्राम पंचायत की 14वे वित्त की राशि डेढ लाख रूपये का आहरण कर अवैध कमाई के लिये व्यवसायिक दुकानों के निर्माण में उक्त राशि का इस्तेमाल किया गया है ।
ज्ञात हो कि 02 वित्तीय वर्ष होने को आ रहा है ,
इनके द्वारा उक्त राशि का समायोजन भी नही किया गया है और न ही इसकी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी सरपंच सचिव के द्वारा उच्च कार्यालय को दिया गया है ।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने लिखा कि जो इस प्रकार है
आपके कार्यालय को लगातार 01 वर्ष से हम ग्रामीण और हमारे सहित ग्राम पंचायत के
निर्वाचित उपसरपंच व पंचगण स्पष्ट अक्षर में लिखित तौर से बता रहें हैं कि सरपंच व सचिव
के द्वारा अवैध निर्माण किया गया है , बावजूद आपका कार्यालय इस मामले में कोई ठोस
कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है ?
क्या हम ये समझे की आपका कार्यालय किसी के दबाव मे कार्यवाही नही कर रहा है या
आपके कार्यालय का इस अवैध व्यवसायिक निर्माण में किसी प्रकार की संलिप्पता है ? सुनने में आया है कि उक्त अवैध निर्माण को लेन-देन आरईएस कार्यालय व उपसंचालक पंचायत कार्यालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारी लोगों के द्वारा नियमों के विपरीत कार्य कर वैध करने का षडयंत्र किया जा रहा है ।
हम ग्रामीण स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नही किया
जाता तब तक , हम चुप नहीं बैठेंगे ।
आपका कार्यालय जब इस बात से अवगत हो चुका है कि ग्राम पंचायत बुन्देली के सरपंच व
सचिव ने स्थापित नियमों के विपरीत जाकर पंचायत राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का
उल्लंघन करते हुये निजी स्वार्थ में व्यवसायिक परिसर का निर्माण बिना अनुमति लिये बगैर
एएस व टीएस के कराया है तथा आपके जिला पंचायत सदन की सामान्य सभा में भी इस
मुद्दे पर चर्चा उपरांत जाच व कार्यवाही हेतु तदाशय में संकल्प भी अनुमोदित किया जा चुका है । तथा पूर्व में उपसंचालक कार्यालय पंचायत के माध्यम से भी जांच में सरपंच सचिव को पंचायत राज अधिनियम के उल्लंघन का दोषी पाया जा चुका है
फिर भी कार्यवाही क्यों नही किया जा रहा है या संबंधित सक्षम कार्यालय को कार्यवाही हेतु जानकारी क्यों नही दिया जा रहा है ? बहूत से प्रश्न हैं जिनके जवाब आपके कार्यालय की
भूमिका को बेहद संदिग्ध बनाता है । निवेदन है कि कार्यवाही करें दोषियों पर
मंत्री कार्यालय नई दिल्ली सहित राज्य सरकार के यशस्वी मुख्य मंत्री सहित हर उस कार्यालय को शिकायत की जायेगी, जहां अधिकारियों पर भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन ईमानदारी से नही करने पर कार्यवाही होती है ।
अगली शिकायत में इस मामले में उनकी भी शिकायत उच्च कार्यालय रायपुर और नई दिल्ली से भी की जायेगी, जो अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन न करते हुये किसी न किसी दबाव में दोषी सरपंच व सचिव को बचा रहें हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी आपकी छबि एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की है । आपको अपने अच्छे कार्यो के लिये अब तक जाना जाता है । आशा है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे । और हमें मामले की शिकायत किसी और से नही करना पडेगा । आपसे निवेदन है कि आपके द्वारा की जाने वाली तत्संबंधित कार्यवाही से हमें भी अवगत कारवायेंगे ।
आपसे 11 बिन्दू में शिकायत किये थे एक माह पूर्व , उस पर क्या कार्यवाही किया गया है ,
जानकारी प्रदान करवाने का कष्ट करेंगे।
इस प्रकार से शिकायतकर्ताओं ने ग्रामपंचायत बुंदेली के सरपंच व सचिव को उनके कारनामो के चलते बर्खास्त करने की मांग करते हुवे प्रदर्शन किया व लिखित शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव को की है।। एल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.