रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर पालिका परिषद रतनपुर के चार एल्डरमैन सुभाष अग्रवाल ,मिर्जा हारून बेग ,मदन कहरा ,पूर्णिमा वैष्णव की नियुक्ति व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है लेकिन पांचवें एल्डरमैन की नियुक्ति बाद में होने से 19 जुलाई सोमवार को पांचवे एल्डरमैन का शपथग्रहण होगा.
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अटल श्रीवास्तव- पर्यटन मंडल अध्यक्ष, विजय केसरवानी-बिलासपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस,प्रमोद नायक -जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष, अरुण चौहान- ,जिला पंचायत अध्यक्ष,विभोर सिंह छाया विधायक कोटा,नाज़ुरूद्दीन छोटे पार्षद सभापति नगर निगम बिलासपुर,घनश्याम रात्रे-नगर पालिका परिषद् रतनपुर के अध्यक्ष , रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष- रमेश सूर्या और नगर पालिका परिषद रतनपुर के सीएमओ मधुलिका सिंह उपस्थित रहेंगे.यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद रतनपुर के वाचनालय भवन में सोमवार को सम्पन्न होगा.पांचवें एल्डरमैन आशीष शर्मा को कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.