सूरजपुर -26/07/2021,तेज बहाव में फंसे ग्रामीण को बचाने वाले होमगार्ड के जवान को पुलिस अधीक्षक ने प्रशिस्त पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जिले में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, लगातार बारिश की वजह से कई नदियां और नाले उफान पर हैं। शनिवार को ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम धरसेड़ी में एक पुल के उपर से पानी चल रहा था इस खतरे के बावजूद ग्रामीण सोमारसाय ने जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश की और नाले के तेज बहाव में फस गया। इसकी जानकारी थाना ओड़गी में मिलते थाना प्रभारी ने आरक्षक कामेश्वर टोप्पो व प्रशिक्षित नगर सैनिक रमेश सारथी को भेजा। मौके पर पहुंचे रमेश सारथी ने बेहतर सूझबूझ का परिचय देते हुए कड़ी मेहनत के बाद नाला के तेज बहाव में फंसे ग्रामीण को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल लिया। सैनिक के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने सोमवार को सैनिक रमेश सारथी को जिला पुलिस कार्यालय में प्रशिस्त पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला सेनानी संजय गुप्ता व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सैनिक के इस कार्य की सराहना करते हुए जिलेवासियों से अपील किया कि तेज बारीश के कारण यदि नदी-नाले उफान पर हो तो जान जोखिम में डालकर उसे पार करने की कोशिश न करें, पानी कम होने का इंतजार करें, सावधानी में ही सुरक्षा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.