साल्हेवारा LIC के कार्य व भ्रमण मनोरंजन के उदेश्य से निकले दिलीप शुक्ला,हिमांशु शुक्ला,भारत सोनी,हर्षित नेवारे,
अमृतसन्देश संवाददाता साल्हेवारा ऐश्वर्य (रोहित) शुक्ला को रामगोलाई घाट के पास एक बलेनो कार खराब स्थिति में मिली उसमे एक मिश्रा परिवार काफी परेशान हाल दिखा उन्होंने हमारी गाड़ी रुकवाई व परेशानी बताई उस समय वहाँ पर मुर्गी गाड़ी वाले भी सहयोग कर रहे थे वो लोग भी थक गए और चले गए,ततपश्चात रोहित शुक्ला व हर्षित नेवारे ने अथक प्रयास कर उन्हें जितनी जानकारी है
उतना प्रयास धक्का लगाना,व कार्बन वगेरह चेक कर असफल होने के पश्चात बेहतर दिमाग का प्रयोग करते हुवे गणपति शोरूम के बेहतरीन हेड मिस्री से मोबाइल का कवरेज प्राप्त कर लगभग आधा एक घण्टे की मशक्कत कर गाड़ी स्टार्ट कर दी व मिश्रा परिवार जिसमे उनकी पत्नी,उनकी माँ व बिटिया थे मारे खुशी के बहुत प्रफुल्लित हुवे व ये दोनों नवयुवकों को उन्होंने दिल से व हृदय की गहराईयों से अति प्रसन्न होकर रह रहकर धन्यवाद कहा,गाड़ी में धक्का लगाने में हिमांशु शुक्ला व भारत सोनी ने भी काफी मदद की व पसीने से तरबतर हो गए।।इन नवयुवकों व बालक हिमांशु शुक्ला को मेरा भी धन्यवाद जिनके सहयोग की बदौलत एक परेशान हाल मलाजखंड बालाघाट के परिवार के चेहरे को इनहोने गहरी खुशी प्रदान की। और हमारी भूमिका बिल्कुल तटस्थ व अज्ञानी की भांति थी लेकिन हमारी भी इन सबमे कुछ भूमिका रही।। व हम भी इनकी और से धन्यवाद के पात्र बनें।।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.