सूरजपुर -24 जुलाई 2021, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में जिला सूरजपुर में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का द्वितीय चरण 23 जून 2021 से 30 जुलाई 2021 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में ओडगी विकासखण्ड के 17 गांव एवं प्रतापपुर विकासखण्ड के 03 गांव में क्रमशः 4500 जनसंख्या और 16400 जनसंख्या के जांच का लक्ष्य है।
इस अभियान में चिन्हांकित ग्राम के सभी लोगों का मलेरिया जांच किया जाना है। इस जांच का मुख्य उद्देश्य बिना लक्षण वाले मलेरिया रोगी की पहचान करना और उन्हें पूर्ण ईलाज प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में जांच के साथ-साथ लोगों को मच्छरदानी लगाने के लिये प्रेरित करना , घर के आस-पास पानी जमा न होने देना, घर के पुराने बर्तनों, टायरों, मटकों तथा कूलर को प्रत्येक सप्ताह साफ करने के लिये प्रेरित करना है। मलेरिया केस पाये जाने पर लोकल खाद्य सामाग्री खिलाकर पहला खुराक खिलाया जाता है तथा शेष बचा हुआ दवाई मितानिन के मार्ग दर्शन में खिलाई जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार समय-समय पर जिला स्तर से भम्रण कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया जा रहा है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.