*दमोह आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन*
*दमोह।* दमोह आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, लगातार बढ़ रही महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ के रख दी है एक ओर जहां प्रदेश की जनता वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है और अपनी जमा पूंजी अस्पतालों में इलाज के लिए लगा चुकी है वहीं प्रदेश सरकार लगातार महंगाई में इजाफा करती जा रही है पेट्रोल डीजल के दाम अब आसमान छूने लगे हैं जिससे आवागमन भी महंगा हो गया है वहीं खाद्य तेल व अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है दवाइयां, खाद्य तेल, बिजली बिल आदि महंगे होने से जनता का हाल बेहाल है जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले करो को हटाकर महंगाई को काबू करने का प्रयास किया है उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार डीजल पेट्रोल की प्रदेश कर को कम कर के लोगों को राहत पहुंचा सकती है।
साथ ही एक और ज्ञापन सहारा इंडिया के विरोध में सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि इन महामारी के चलते लोग वैसे भी परेशान हैं और जब लोग अपनी जमा पूंजी निकालने सहारा इंडिया जाते हैं तो उन्हें उनका पैसा नहीं दिया जाता कोई ना कोई बहाना बना कर भगा दिया जाता है अब ऐसे में जनता जाए तो जाए कहां इसी कारण आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील राय, जिला संगठन मंत्री चंद्रमोहन गुरु, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र अठ्या, राजेंद्र खटीक, फरदीन खान, लोकेंद्र रजक, आफताब खान, गुड्डन चैरसिया, बालकिशन अहिरवार, कामता चक्रवर्ती, एवं समस्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.