भाजपा महासचिव डी.पुंदेश्वरी से कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने की सौजन्य मुलाकात , प्रदेश की राजनीतिक मुद्दो पर हुई चर्चा
गुण्डरदेही । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी श्री डी. पुंदेश्वरी से गुरुवार को सुबह कांकेर लोकसभा सांसद व वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन मंडावी ने सौजन्य मुलाकात की लगभग आधे घंटे की मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हलचल व भाजपा संगठन के गतिविधियों पर चर्चा हुई मुलाकात मे आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव पर भाजपा का प्रदर्शन बेहतर से बेहतर कैसे हो इस पर भी दोनो नेताओं के बीच मंत्रणा हुई सांसद मोहन मंडावी ने इस मुलाकात पर कहा कि प्रदेश प्रभारी से मिले निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने और मोदी के जनसेवा हेतु बनाई गई नीतियों के प्रचार प्रसार और उसका लाभ जनता व समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा । प्रदेश में भूपेश सरकार के जनविरोधी नीतियों विरुद्ध पार्टी के दिशा निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों को लेकर घेरने के लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डी. पुंदेश्वरी व सांसद मोहन मंडावी के बीच हुई इस मुलाकात की जानकारी सांसद प्रतिनिधि जीतू विश्वास गुप्ता ने दी
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.