डोंगरगांव। खाद बीज की किल्लत से जूझ रहे किसानों की परेशानी और सरकार की नाकामी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा ने साेमवार को विधानसभा मुख्यालय में धरना दिया। इस आंदोलन में पूरे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने ऐन खेती के सीजन में खाद और बीज किसानों को मुहैया नहीं कराने पर उसके किसान हितैषी होने के दावे को खोखला बताते हुए लोगों से अगले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का आव्हान किया।
प्रदेश भाजपा के आव्हान और जिला भाजपा के निर्देश पर खाद बीज की कमी और किसानों की परेशानी को लेकर विधान स्तरीय धरना का आयोजन सोमवार को किया गया। उल्लेखनीय है कि अषाढ़ माह के गुजरने के बाद सावन का महीना चालू हो गया है किन्तु सोसायटियों में खाद और बीज की किल्लत बनी हुई है। बोनी के सीजन में खाद- बीज नहीं मिलने से किसान परेशान है और आए दिन सोसायटियों के चक्कर काट रहे हैं। खाद बीज की अनुपलब्धता से बोनी में लगातार विलंब हो रहा है। किसानों के मसले काे उठाते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक किसान होने का दंभ भरते हैं किन्तु सच्चाई तो यह है कि उन्हे किसानों की रत्तीभर भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को वर्तमान में जो दिन देखना पड़ रहा है वैसे पहले कभी नहीं हुआ।
किसानों नहीं रेत और शराब माफिया की चिंता
धरना के दौरान आयोजित सभा में जिला भाजपा के महामंत्री दिनेश गांधी ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सरकार भले ही किसान हितैषी होने का दावा कर रही है किन्तु सच्चाई यह है कि प्रदेश के किसान सबसे अधिक परेशान है। सरकार की गलत नीति और कार्यप्रणाली से किसानों की दशा दिनोंदिन बदत्तर होते जा रही है वहीं रेत और शराब माफिया पनप रहे हैं। भ्रष्ट्राचार चरम पर है। कांग्रेस ने चुनाव के जो वादे किए थे वह अब तक पूरे नहीं हुए है। किसानों का जहां अब तक पूरा कर्ज माफ नहीं हो पाया है वहीं बेरोजगार युवा भत्ता मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने छलने में बुजुर्गों को भी नंहीं बख्शा है। उन्हे पेंशन देने की बात कही थी जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया। श्री गांधी ने बिजली व्यवस्था की पोल खोलते हुए कहा कि कटौती और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं वहीं हजारों किसानों के पंप को कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।
सरकार पर बरसे भाजपाई
सभा को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा, बोधीराम साहू, रोहित साहू, तामेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु, इंदुमति साहू, जनपद सदस्य मनीष साहू, जयपाल सिन्हा, निवेदन साहू, मोहन सिन्हा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, थनवार मंडावी, गिरवर साहू आदि ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार को जमकर घेरा। इस मौके पर स्वरूपचंद जैन, गुलशन हिरवानी, सिद्धिक बड़गुजर, रमजान बड़गुजर, संतोष यादव, मीनाक्षी देशलहरे, सरिता ढीमर, अंजू त्रिपाठी, पुष्पलता वैष्णव, रौशनलाल साहू, डां. ललित रामटेके, बीरेन्द्र साहू, तरूण नायक, धनराज ठाकुर, निर्मला सिन्हा, दिनेश साहू, बीरेन्द्र साहू, जागेश्वर यादव, क्रांति साहू, पुरूषोत्तम बंजारे, चुनेश्वर साहू, नारायण साहू, राजा जैन, डीकेश साहू, मोमिन पटेल, मुन्नीबाई, गिरजाशंकर उयके, रूखम चन्द्रवंशी आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने किया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.