छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही- छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर केन्द्र एवं राज्य स्तरीय मांगो को लेकर 15 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस मे प्रमुख केन्द्रीय तथा राज्य स्तर की प्रमुख मांगे सामिल है :-- शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरो को लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स सहित प्रदान किया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू करो, असंवैधानिक तीनो कृषि कानून रद्द करो, संविदा तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करो, कोविड मे मृतक कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए, लिपिको की वेतन विसंगति दूर करो,
अनियमित कर्मचारियों को नियमित करो, जन सेवाओं के विभाग मे रिक्त पदो पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती किया जाए, संघ से संबद्ध संगठन आंगनबाडी संघ, कोटवार संघ, हैण्डपम्प टैक्नीशियन संघ, जन स्वास्थ्य रक्षक संघ, मितानीन संघ सहित अन्य संगठनो के लंबित मांगो का निराकरण किया जाए। संघ के श्री शाश्वत कुमार सोनी तहसील अध्यक्ष पेण्ड्रारोड, सूरज चौहान अध्यक्ष पेण्ड्रा, प्रकाश जायसवाल अध्यक्ष मरवाही, श्री सुदर्शन भैना जिला सचिव, केशव राम राय एवं अक्षय नामदेव जिला उपाध्यक्ष,
गजेन्द्र राठौर संयुक्त सचिव, शैलेन्द्र नामदेव जिला कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र शुक्ला संयोजक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, श्रीमती मोनिका जैन, रोसा गुडिया, गीता जायसवाल, अनीता कंवर, राकेश कुमार मोर्चे अध्यक्ष वि.खं. गौरेला, एस एम पांडेय, मोहन बहादुर थापा, रविन्द्र नाथ देव, आशु शर्मा, विवेकानंद उरैहा आदि कर्मचारी नेताओं ने प्रतिरोध दिवस सफल बनाने में सामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.