Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, July 16, 2021

छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन।

 छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ  गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही- छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर केन्द्र एवं राज्य स्तरीय मांगो को लेकर 15 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया।


।संघ के जिला अध्यक्ष विश्वास गोवर्धन ने बताया कि प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी के निर्देशन मे छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों मे केन्द्रीय तथा राज्य स्तरीय मांगो को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर  गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को ज्ञापन सौंपा गया । 
प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामो के कारण महंगाई मे इजाफा होने के बावजूद राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नही मिलने से कर्मचारियों मे असंतोष है ।कोरोना महामारी के नाम पर राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरो के महंगाई भत्ते को जुलाई 2019 से रोका गया है ।समान महंगाई मे ही प्रदेश मे ही कार्यरत् केन्द्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत एवं राज्य कर्मचारियों को 12 प्रतिशत  डी. ए. विगत दो वर्षो से दिया जा रहा है ,जिससे कर्मचारियों को हजारो रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है ।

राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस मे प्रमुख केन्द्रीय तथा राज्य  स्तर की प्रमुख मांगे सामिल है :-- शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरो को लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स सहित प्रदान किया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू करो, असंवैधानिक तीनो कृषि कानून रद्द करो, संविदा तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करो, कोविड मे मृतक कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए, लिपिको की वेतन विसंगति दूर करो, 

अनियमित कर्मचारियों को नियमित करो, जन सेवाओं के विभाग मे रिक्त पदो पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती किया जाए, संघ से संबद्ध संगठन आंगनबाडी संघ, कोटवार संघ, हैण्डपम्प टैक्नीशियन संघ, जन स्वास्थ्य रक्षक संघ, मितानीन  संघ सहित अन्य संगठनो के लंबित मांगो का निराकरण किया जाए। संघ के श्री शाश्वत कुमार सोनी तहसील अध्यक्ष पेण्ड्रारोड, सूरज चौहान अध्यक्ष पेण्ड्रा, प्रकाश जायसवाल अध्यक्ष मरवाही, श्री सुदर्शन भैना जिला सचिव, केशव राम राय एवं अक्षय नामदेव जिला उपाध्यक्ष,

 गजेन्द्र राठौर संयुक्त सचिव, शैलेन्द्र नामदेव जिला कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र शुक्ला संयोजक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, श्रीमती  मोनिका जैन, रोसा गुडिया, गीता जायसवाल, अनीता कंवर, राकेश कुमार मोर्चे अध्यक्ष वि.खं. गौरेला, एस एम पांडेय, मोहन बहादुर थापा, रविन्द्र नाथ देव, आशु शर्मा, विवेकानंद उरैहा आदि कर्मचारी नेताओं ने प्रतिरोध दिवस सफल बनाने में सामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad