NSUI द्वारा तुमडीबोड में मदनवाडा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि व वृक्षारोपण किया गया।
राजनांदगांव/12जुलाई 2021
राजनांदगांव जिला के मानपुर के मदनवाड़ा के कोरकुट्टी गांव में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री.के. चौबे सहित 29 जवान 12 जुलाई 2009 को शहीद हो गए थे जिसे आज तुमडीबोड पुलिस चौकी में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया आयोजन कर्ता एनएसयूआई तुमड़ीबोड जोन के कार्यकर्ता वासुदेव साहू, घनश्याम साहू, देवेंद्र साहू, किशन गंधर्व ,आगेश्वर साहू, मोनू साहू सहित
एनएसयूआई के बहुत से कार्यकर्ता आयोजन में अपनी योगदान दिए एनएसयूआई के कार्यकर्ता द्वारा वन विभाग से पौधा और दानदाताओं से उनकी घेरा के लिए फेंसिंग की व्यवस्था किया गया
कार्यक्रम में विशेष रूप से डोंगरगांव के विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष माननीय दिलेश्वर साहू जी ,पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई व चेयरमेन प्रदेश युवा कांग्रेस
मीडिया विभाग निखिल द्विवेदी सहित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव पूर्व सदस्य क्रांति बंजारे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मदन साहू, विधायक पत्नी श्रीमती जयश्री साहू जी, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू ,महेंद्र साहू, टीकम साहू, सरपंच टीकम पटेल, जितेश साहू, जितेंद्र सिन्हा, गौतम वर्मा, राजेंद्र साहू, खेलू दास साहू, अजय जैन, गुरभेज सिंह मखीजा, सौरभ तिवारी, अमर झा,
जयराम साहू एवं NSUI कार्यकर्ता भूपेंद्र साहू, निलेश चौबे ईश्वर, हिमांशु टकेश्वर, कमलेश साहू, अजय साहू, संजू यादू ,सुमन यादव, राजू निषाद मुकेश साहू ,मोनू साहू ,विवेक साहू,मयंक वर्मा, तुलु साहू, सहित एनएसयूआई के बहुत से कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस चौकी थाना प्रभारी रितेश मिश्रा,डिप्टिरेन्जर आजाद राय व ग्राम पंचायत सरपंच टिकम पटेल का विशेष योगदान रहा । जिसका मंच संचालन NSUI के कार्यकर्ता धनश्याम साहू व अभार वासुदेव साहू के द्वारा किया गया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.