सूरजपुर - 21 जुलाई 2021, जिला सूरजपुर के समाजिक सुरक्षा की आवश्यकताओं को दृष्टीगत रखते हुए आम जनमानस को कोविड और सामाजिक सुरक्षा में आने वाली समस्याओं को दूर किया जाना सुनिश्चि किया जा सके के उद्देश्य से जिले अंतर्गत कॉल सेन्टर स्थापित किया जाना है। जिसके लिए पंजीकृत संस्थाऐं जो ऐसे काल सेन्टर का कार्य संपादित करती है, से रूचि की अभिव्यक्ति, भौतिक एवं वित्तीय प्रपत्र में सील बंद लिफाफे में आमंत्रित किये जा रहे है जिसकी विस्तृत जानकारी एवं अनिवार्य अर्हता नियम व शर्ते तथा आवेदन पत्र के साथ रू 5000 का डी.डी. जमा कर कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण जिला पंचायत भवन के कक्ष क्र. 112 सूरजपुर में कार्यालयीन समय 10.30 से 5.30 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। अथवा जिले के वेबसाइट www.surajpur.gov.in में एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल में कार्यालयीन समय पर अवलोकन किया जा सकता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.