सूरजपुर- 21 जुलाई 2021, जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा डी.एम.एफ निधि से जिले के ग्रामीण, दूरस्थ तथा शैक्षणिक रुप से पिछड़े परिवेष के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को प्रशासनिक एवं व्यावसायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की निःषुल्क तैयारी हेतु तथा समय-समय पर जिला प्रषासन के अधिकारियों द्वारा कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु यह संस्था 2 अक्टूबर 2018 से अनवरत् रुप से संचालित है। इसका प्रमुख उददे्ष्य जिले के ऐसे प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं की सहायता करना है जो पैसो की कमी की वजह से तैयारी हेतु जिले से बाहर नहीं जा पाते है एवं बीच में ही तैयारी छोड़ देते है ऐसे प्रतिभावान छात्र, छात्राओं की पहचान कर उनको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मार्गदर्षन संस्था द्वारा निःषुल्क प्रदान किया जा रहा है। अरुणोदय के सफल अभ्यार्थी आज जनसंवाद कक्ष में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने प्रतियोगी परीक्षाओ के माध्यम से विभिन्न पदो में चयनित सभी अभ्यार्थियोे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल से जिले के सैकड़ो विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यट सूरजपुर ने ढ़ाई वर्षो के अल्प अवधि में ही उपलब्ध सीमित संसाधनों के साथ कई विद्यार्थियों के चयन में महती भूमिका निभा रही है। संस्था से अब तक 20 छात्र, छात्राओं का चयन विभिन्न पदों में हो सका है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अर्हताकारी परीक्षाओं में संस्था के लगभग 25 छात्र, छात्राओं ने अपना परचम लहराया है।
संस्था से छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में 2 विद्यार्थियों पुनीत गुप्ता तथा रेवती प्रसाद का चयन हुआ है। वहीं व्यापम द्वारा आयोजित षिक्षक भर्ती परीक्षा में व्याख्याता के पद पर 1 विद्यार्थी, शिक्षक के पद पर 5 विद्यार्थियों में सूरज प्रकाष साहू, कुमारी मिनल गुप्ता, प्रेमदान कच्छप, रानू यादव, संदीप कुष्वाहा, नीरज नयन सिंह का चयन हुआ है तथा सहायक षिक्षक के पद पर सुरेष कुमार प्रजापति, चन्देल महंत व अन्य 2 विद्यार्थियों का भी चयन हुआ है। विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के पद पर राजेन्द्र कुमार सिंह, आषीष तिवारी एवं प्रेमदान कच्छप का चयन हुआ है। सी.एस.पी.डी.सी.एल. के डाटा एन्ट्री आपरेटर के पद पर विक्रम साहू का अंतिम चयन तथा तुलेष्वर राजवाड़े का नाम प्रतीक्षा सूची में है। रेलवे भर्ती परीक्षा गुप डी में बलदेव सिंह का चयन हुआ है।
छ.ग.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 के प्रारंभिक परीक्षा मंे 08 छात्र, छात्राओं का चयन हुआ है जिसका मुख्य परीक्षा के नतीजे अभी आने शेष है। छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2020 के प्रारंभिक परीक्षा मंे 7 छात्र, छात्राओं का चयन हुआ है जिसकी मुख्य परीक्षा 26 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक आयोजित होने वाली है।
संस्था अपने ध्येय वाक्य ‘‘विद्या परम् बलम्’’ को सार्थक करते हुए समर्पित होकर अपने लक्ष्य के प्रति निरन्तर कार्यरत है। जिसमें जिला प्रषासन का पर्याप्त सहयोग तथा मार्गदर्षन प्राप्त हो रहा है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रषासन द्वारा उठाया गया यह दुरगामी तथा सकरात्मक कदम निष्चित रुप से प्रतिभावान छात्र, छात्राओं के लिये लाभदायक एवं उपयोगी सिद्ध होगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.