सूरजपुर - 30 जुलाई 2021, जिले से 150 की.मी. दूरी पर बसा दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में पिछले 10 दिनो से कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशन पर कार्य कर रहे है डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान व मनरेगा एपीओ के.एम.पाठक ने लक्ष्य बनाया है की शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने व बिहारपुर के ग्रामीणों की समस्त परेशानीयों को दूर करना है वहीं गांव-गांव में जनसंवाद लगा कर उनकी समस्याओ को निजात दिलाने में कड़ी मेहनत भी कर रहे है। लगातार बरस रहे पानी से बरंगा नदी पार कर के रसौकी पहुंचे। उसके बाद भी प्राशसनिक टीम ने मेहनत कर पार किया और ग्राम पंचायत रसौकी में जनसंवाद शिविर का आयोजन एपीओ के एम पाठक द्वारा किया गया। और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व निराकरण किया।
जिसमे जनपद पंचायत ओड़गी के बिहारपुर क्षेत्र के कुल 8 ग्राम पंचायत बेगारीडाड, बिहारपुर, ठाडपाथर, देवढी, अवन्तिकापुर ,पासल, पेंडारी,विशलपुर, कांतिपुर, खाल बहरा, करोटी ए, कोल्हुआ, उमझर, रामगण, रसोकि, मोहाली, खोहिर में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार जन संवाद किया गया। ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों के आवेदन प्राप्त हुए जिसमे तत्काल निराकरण की कार्यवाही की जा रही है । जिसमे राशन कार्ड, मनरेगा मजदूरी भुगतान, हेंड पंप सुधार कार्य, पेंशन प्रधानमंत्री आवास, राजस्व सहित अन्य कार्यो का निराकरण किया गया। शेष आवेदन को सम्बंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है उसे भी समय में निराकरण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.