लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक एवं राष्ट्रीय महामंत्री सच्चिदानंद उपासने की सहमति से व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सोनकर की अनुसन्सा से सुकमा जिले में
इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार एवं इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस उद्देश्य से सुकमा जिले में अध्यक्ष के पद पर कोंटा के पी.विजय को व युवामोर्चा जिलाध्यक्ष के पद पर सुकमा के शोभम गन्दामी को नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति पर इस योजना के प्रदेश महामंत्री मनोज देव् एवं सम्भागीय अध्यक्ष सुश्री दीपिकाशोरी ने शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक वर्ग एवं योग्य कार्यकर्ताओं को लेकर टीम गठन करने के सम्बंध में चर्चा भी किया।
*प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे-विजय*
*दिए गए जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे-गन्दामी*
प्रधान मंत्री जनकल्याणकारी योजना के सुकमा जिला अध्यक्ष पी विजय एवम् युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभन गंदागी ने केंद्रीय एवम् प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय हाई कमान ने हम पर जो विश्वास जताकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने को अग्रसर होंगे।
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष पी विजय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जनता के हित में कई सारी योजनाएं चला रखी है लेकिन योजनाओं की जानकारी के आभाव में लोग सरकारी लाभ से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें नई जिम्मेदारी सौंपी है। सुकमा जिले के अंतिम व्यक्ति तक प्रधान मंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवम् इसका लाभ पात्रों तक पहुंचाने का दायित्व हमारे कंधे पर है जिसे हम पूरी निष्ठा से निभाते हुए योजनाओं को जनता के बीच पहुंचा कर गरीब व वंचित नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे।बहुत जल्द प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार- प्रसार अभियान की जिला कार्यकारिणी घोषित किया जाएगा।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष युवामोर्चा शोभम गन्दामी ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमे मिली है उसे निष्ठापूर्वक निभाएंगे व क्षेत्र में युवाओं हेतु जितनी भी योजना हमारे देश की प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने संचालित की है उन सभी का अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस कि चिंता कर कार्य करेंगे व युवाओं के हक में जो भी होगा वह करेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.