सागौन चिरान वसागौन चिरान व लट्ठा जप्त
सालेटेकरी।बिरसा वनपरिक्षेञ अंतर्गत सालेटेकरी के ग्राम बहेरा भाटा निवासी तहसील वल्द निर्मल के यहां से वनविभाग ने अवैध सागौन चिरान एवम लट्ठा जप्त किया है।प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर बहेराभाटा निवासी तहसील पिता निर्मल के यहां अवैध सागौन का कारोबार किया जाता है।जिस पर बैहर एसडीओपी के दिशा निर्देश पर बिरसा वनपरिक्षेञ अधिकारी एस पी गोस्वामी ने सर्च वारंट के साथ संबंधित घर की तलाशी ली गयी जिसमें सागौन का चिरान व लट्ठा कुल 29 नग बरामद किया गया।जिस पर वन अधिनियम के अंतर्गत पीओआर नंबर2596/58 दिनांक 12 जुलाई 21 को जप्त कर मामला पंजीबद्घ किया गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान--बिरसा वनपरिक्षेञ अधिकारी एस पी गोस्वामी, परिक्षेत्र सहायक जे एल वरकड़े,वनरक्षक हरिश्चंद्र शर्मा,भरत नेवारे,बुद्धिराज बघेल,अमर पन्द्रे,संजू मेरावी,आदि का विशेष योगदान रहा। लट्ठा जप्त
बिरसा/सालेटेकरी।बिरसा वनपरिक्षेञ अंतर्गत सालेटेकरी के ग्राम बहेरा भाटा निवासी तहसील वल्द निर्मल के यहां से वनविभाग ने अवैध सागौन चिरान एवम लट्ठा जप्त किया है।प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर बहेराभाटा निवासी तहसील पिता निर्मल के यहां अवैध सागौन का कारोबार किया जाता है।जिस पर बैहर एसडीओपी के दिशा निर्देश पर बिरसा वनपरिक्षेञ अधिकारी एस पी गोस्वामी ने सर्च वारंट के साथ संबंधित घर की तलाशी ली गयी जिसमें सागौन का चिरान व लट्ठा कुल 29 नग बरामद किया गया।जिस पर वन अधिनियम के अंतर्गत पीओआर नंबर2596/58 दिनांक 12 जुलाई 21 को जप्त कर मामला पंजीबद्घ किया गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान--बिरसा वनपरिक्षेञ अधिकारी एस पी गोस्वामी, परिक्षेत्र सहायक जे एल वरकड़े,वनरक्षक हरिश्चंद्र शर्मा,भरत नेवारे,बुद्धिराज बघेल,अमर पन्द्रे,संजू मेरावी,आदि का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.