दल्ली राजहरा:-भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय के निर्देश एवं बालोद जिला अध्यक्ष श्रीमती मालती जोशी के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक , एक राष्ट्र एक विधान के प्रबल समर्थक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई । इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पर्याय, क्रांतिकारी राजनेता, निडर एवं स्पष्ट वक्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार और लोगों के प्रति उनकी सेवा की दृढ़ इच्छा शक्ति हमेशा प्रेरणा देती रहेगी ।
राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश डोंगरे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजाद भारत में दो विधान ,दो सविधान , दो निशान नहीं चलेगा का नारा बुलंद करते हुए कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए हटाने की मांग को लेकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करते हुए कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राकेश कोसरे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनका त्याग समर्पण आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष बंटी चोपड़े ने कहां कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया था। वह भारत माता के सच्चे सपूत थे ।
अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोद के कार्यसमिति सदस्य सागर गनीर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित बंजारे एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण उइके ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए उनके योगदान का स्मरण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भागवत खुटें, साहिल टेकाम , संदीप गौतम , गौरव निर्मलकर , उमेश कौशिक , सुरेंद्र सहित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.