कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोविड संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे सीएमएचओ से जानकारी ली। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कंपोस्ट खाद को सोसायटी में उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन तथा अवैध परिवहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने 2019-20 के स्वीकृत निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने धान के उठाव, जीवन दीप समिति, विभिन्न निधि से स्वीकृत कार्य, मेडिकल कॉलेज, शक्कर कारखाना, गोधन न्याय योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में चर्चा एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षाभी की। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक-502/गुलाब डड़सेना/ढाले फोटो/01
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.