*अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा।।*
राजनांदगांव ।जिले के छुईखदान थाना द्वारा अवैध शराब विक्रेता एवं कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही के दिये गये निर्देश के परिपालन में निरीक्षक रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी हमराह स्टाफ प्र.आर. 552 नंदकिशोर वैष्णव, 421 सुरेश वर्मा, 1013 पुरूषोत्तम निर्मलकर, आर. 748, के ग्राम भ्रमण एवं शराब रेड कार्यवाही
हेतु हुआ था, कि जरिये मुखबिर मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम गभरा के जगदम्बा और सुमित
कोसरे नाम का व्यक्ति अवैध शराब परिवहन करते जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं
गवाहों के शासकीय कालेज के पास तलब कर मुखबिर पंचनामा तैयार कर नाकाबंदी किया गया
नाकाबंदी के दौरान मोटर सायकल स्कुटी क्रमांक सीजी 08 जेड 7981 हीरो डीयुट ग्रे कलर के चालक तेज गति से मोटर को चलाते जा रहा था जिसे मौके पर पकडा गया नाम पता पुछने पर
अपना नाम जगदम्बा प्रसाद गुप्ता पिता गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र 40 साल साकिन गभरा थाना
छुईखदान का रहने वाला बताया स्कुटी को चेक करने पर स्कुटी की डिक्की से 36 पौवा देशी मंदिरा छ.ग. निर्मित प्लेन शराब कीमती 2880 रूपये एवं मोटर साकयल स्कुटी कमांक सीजी 08 जेड 7981 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी सुमित कोसरे पिता राम भरोसा कोसरे उम्र 35 साल साकिन गभरा थाना छुईखदान को ग्राम महराटोला शंकर मंदिर के पास नाकाबंदी नाकाबंदी कर
पकडा गया जो अपने मोटर साकयल क्रमांक सीजी 08 एजी 1347 के सामने में एक काला रंग का पिठु बैक में 45 पौवा देशी मंदिरा छ.ग. निर्मित प्लेन शराब एवं मोटर साकयल क्रमांक सीजी 08 एजी 1347 गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
आरोपीगण के विरूद्ध थाना
छुईखदान मे अपराध क्रमांक 178/2021 एवं 179/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर अरोपीयों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.