अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर -- राज्य शासन ने लम्बे अंतराल के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आगामी दो अगस्त से फिर से स्कूल शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जारी विस्तृत दिशा-निर्देश अनुसार स्कूलें तभी खोली जायेंगी जब जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट सात दिनों तक लगातार एक प्रतिशत से कम होगा। हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में केवल दसवीं तथा बारहवीं की कक्षायें प्रारंभ की जावेगी। कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षायें तभी खोली जायेंगी जब शाला पालक समिति लिखित में सहमति देंगी। यह सहमति ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के द्वारा तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड के पार्षद द्वारा भी लिखित में देनी होगी । ये सभी प्रक्रियायें दो अगस्त के पूर्व पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु यह भी आवश्यक होगा कि स्कूल को सेनेटाइज्ड कर स्वच्छ रखा जाये। कक्षा की कुल दर्ज संख्या के पचास प्रतिशत विद्यार्थियों को एक दिन के अंतराल में स्कूल बुलाया जावेगा। बच्चों का बुखार चेक करने , सर्दी खांसी का ध्यान रखने की व्यवस्था शाला में करनी होगी। जांच के दौरान धूप और बारिश से बचाव के लिये भी व्यवस्था करनी होगी। शाला में उन्ही छात्रों और शिक्षकों को आने की अनुमति दी जावेगी जिन्हें सर्दी , खांसी , बुखार ना हो। शाला में रहते हुये सभी को आपस मे पर्याप्त दूरी बना कर रखना होगा।
कक्षा में प्रवेश से पूर्व सभी को हाथ धोना अथवा हाथों को सेनेटाइज करना होगा। शाला में मास्क का उपयोग पूरे समय करना होगा। शासन ने यह भी निर्देश जारी किया है कि दो अगस्त का दिन शाला में उत्सव की तरह मनाया जाये और छात्रों का स्कूल में स्वागत किया जाये। छात्रों को शाला यूनिफार्म और पाठ्य पुस्तके भी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और पालकों को भी बच्चों के स्वागत के लिये आमंत्रित किया जाये। स्थानीय प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधियों को भी शुरुआती दिनों में आमंत्रित किया जाये । शाला खुलने के दिन वरिष्ठ अधिकारियों को शाला का निरीक्षण करने को कहा है। इस प्रकार पूरी व्यवस्था के साथ इस सत्र में शाला का शुभारंभ किया जाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.