लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
इन दिनों सुकमा जिले में सीआरपीएफ की टीम सिर्फ लोगों की सुरक्षा ही नही अपितु रक्त दान कर उनके जीवन की रक्षा करने में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है
विदित हो कि 02 वीं वाहिनी , सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सुकमा जिले में बीमार असहाय ग्रामीणों को लगातार रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया जा रहा है। विगत दिनों ग्राम कोयाबेकूर के 52 वर्षीय लखमा को कमजोरी होने के कारण जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती कराया गया था , जिसे 02 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के कमाण्डेन्ट टशी ज्ञालिक के आह्वान पर स.उ.नि एस मुथवेल द्वारा रक्त दान किया गया , परन्तु उक्त ग्रामीण के स्वास्थ में सुधार नही हुआ व उसे अतिरिक्त रक्त की आवश्यकता पड़ी । जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुनः 02 वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट को दी जिस पर सीआरपीएफ ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भापते हुए वाहिनी के जवानों को इसके बारे में बताया । इस पर 02 वीं बटालियन के अब्दुल नबी एवं जीडी रामपाल रक्तदान के लिए आगे आये एवं स्वेच्छा से रक्तदान कर उक्त बुजुर्ग ग्रामीण की जान बच
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.